Posts

Showing posts from September, 2023

मेरे ठाकुर मैं तेरे पास आया हूं कृपा कर दो

मेरे ठाकुर मैं तेरे पास आया हूं कृपा कर दो    लेकर मैं एक विश्वास आया हूं कृपा कर दो मेरे मन को कहीं भी चैन आए ना तेरे बिना इस दिल की यह तड़पन जाए ना तेरे बिना तू ही बस एक तू ही खास आया हूं कृपा कर दो मेरे ठाकुर मैं तेरे पास..... इस जग में बहुत घुमा कहीं भी प्यार पाया ना यह संसार तो है असार इसका सार पाया ना मुझे तो बस तेरी ही आस आया हूं कृपा कर दो मेरे ठाकुर मैं तेरे पास..... तेरी ही याद तेरी ही याद आती है मुझे हर पल तेरी हर एक अदा कातिल भाती है मुझे हर पल सजा को कत्ल मेरे का साज आया हूं कृपा कर दो मेरे ठाकुर मैं तेरे पास आया हूं कृपा कर दो    लेकर मैं एक विश्वास आया हूं कृपा कर दो।